
अंतिम संस्कार में गया था परिवार, पीछे से घर में चोरों ने कर दिया कांड
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)जिला शिमला की तहसील ठियोग के गांव जगोड़ा में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी जय चंद पुत्र स्वर्गीय उडिया ने पुलिस थाना ठियोग में शिकायत दर्ज करवाई है कि 3 जुलाई 2025 को उनकी भतीजी का निधन शिमला में हो गया था, जिस कारण वह परिवार सहित शिमला चले गए थे।
16 जुलाई 2025 को सुबह करीब 6 बजे गांव के ही रमेश चंद ने उन्हें फ़ोन कर बताया कि उनके मकान की दूसरी मंज़िल से धुंआ निकल रहा है। जय चंद ने रमेश को जाकर जांच करने को कहा। रमेश द्वारा बताया गया कि मुख्य दरवाजा बंद है, लेकिन खिड़की का शीशा टूटा हुआ है। इसके बाद जय चंद ने रमेश को ताला तोड़कर आग बुझाने को कहा
जब जय चंद वापस शिमला से घर लौटे तो पाया कि घर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए गए हैं। अलमारी में रखे कपड़े, रजाई और अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे। साथ ही अलमारी में रखा एक लकड़ी का छोटा बॉक्स जिसमें 65,000 की नकदी (500 के नोटों में), दो सोने की चूड़ियां, एक अंगूठी, एक सोने की चैन और एक ब्रेसलेट था, चोरी कर लिया गया। इसके अलावा घर से इन्वर्टर और बिजली उपकरण भी चोरी पाए गए।
पुलिस ने जय चंद की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा चोरी और आगजनी की इस गंभीर घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा में मामले की पुष्टि की है।