WhatsApp Image 2025 07 17 at 8.30.00 PM

आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को जरूरी वस्तुएं आम आदमी पार्टी करेंगी आबंटित शुक्रवार को

हिमाचल प्रदेश ( पी सी शर्मा)-:देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से भयंकर नुकसान हुआ है। जिसमें हमारे अपनों को जान-माल की हानि हुई है। आइये इस संकट की घड़ी में उन सबके साथ खड़ें हों और उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करें तांकि हम उनका थोड़ा दुःख दर्द बांट सकें।
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश इस घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है।

आप आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा राहत टीम

प्रो. (डॉ.) अत्तर सिंह चंदेल, डॉ. राज कुमार कंवर, राकेश मंडोत्रा, शेर सिंह ठाकुर, नीरज सैनी, शेरा नेगी, अश्विनी शर्मा, प्रशांत शर्मा, राकेश रावत, बंसी लाल शर्मा और पवन कुमार प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी। ये टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता के दुखो को साझा करेगी तथा यथासंभव सहायता करेगी। स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं का जो भी नुकसान हुआ है उसको अतिशीघ्र सही करने के लिए सरकार को प्रयासरत करवाएगी तांकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और लोगों की बीमारी का भी इलाज अतिशीघ्र करने की कोशिश को पूरा किया जाए। इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। आप टीम राशन वितरण और जरूरतमंद वस्तुएं प्रभावित लोगों को बांटेगी। जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ है सरकार से आप अपील करेगी कि उनको जल्दी से जल्दी मुआवजा राशि उनके खाते डाली जाए।

इस दुख की घड़ी में कांग्रेस बीजेपी को दल गत राजनीति से ऊपर उठकर मानवता को बचाने लिए यथासंभव प्रयास करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *