
एक सप्ताह में दूसरी हुई एफआईआर कुछ युवक और युवतियों को सोशल मीडिया पर लगाया आधारहीन आरोप हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)एक सप्ताह में दूसरी एफआईआर आपको बता दें चल्होग पंचायत की महिला प्रधान पर कुछ युवक और युवतियों को सोशल मीडिया पर आधारहीन आरोप लगाना भारी पड़ गये हैं सभी के ऊपर सरकाघाट थाना में एफआईआर दर्ज और अगर मानहानि केस हुआ तो चुकाना पड़ेगा भारी भरकम मुआवजा।युवक ने लिखा कि ग्राम पंचायत चल्होग की प्रधान सबसे ज्यादा भ्रष्ट और करप्ट अपनी ग़लती छुपाने के लिए लोगों को कर रही परेशान।कुछ लोग सोशल मीडिया पर किसी के बारे में भी अगर आधारहीन, तथ्यहीन बातें अगर लिखते हैं तो सावधान हो जाएं इसके लिए आपको भी सज़ा हो सकती है वह भी किसी महिला के बारे कुछ ऐसे शब्द लिखना जो आपको अंदर करवा सकते हैं।इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ अच्छे कार्यों को करने में करें न कि उट पटांग लिखने में।