686cccbb3789d simdega 9 year old girl raped 084557466 16x9 1

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)परवाणू पुलिस थाना के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने परवाणू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी जब स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में संजू नामक एक युवक उसे अपनी बाइक पर बैठाकर हरियाणा के कालका ले गया।

कालका में आराेपी ने नाबालिगा के साथ जबरदस्ती की और उसे धमकी भी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। इस घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने लगभग 8 दिन बाद अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परवाणू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *