पति को पीठ पर बैठाकर 180 KM की कांवड़ यात्रा पर निकलीं आशा देवी, नौ दिन में पूरी की यात्रा
आप तक टाइम से ब्यूरो चीफ कपिल शर्मा के साथ रिपोर्टर अरविंद प्रसाद की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली आशा देवी ने समर्पण और आस्था की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने हरिद्वार से 180 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा अपने पति सचिन कुमार को पीठ पर बैठाकर पूरी की। स्पाइन ऑपरेशन के बाद सचिन चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं, लेकिन आशा देवी ने रिश्ते और श्रद्धा को सर्वोपरि रखते हुए यह कठिन यात्रा नौ दिनों में पूरी की।
बखरवा गांव की आशा देवी छोटी सी सिलाई का काम करती हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभालती हैं। हर की पौड़ी पर स्नान करते वक्त उन्होंने संकल्प लिया कि इस बार अपने पति को कांवड़ के रूप में भोलेनाथ के दर पर ले जाएंगी। रास्ते में थकान, गर्मी और शारीरिक कष्ट के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
सचिन कुमार का कहना है कि वह एक साल से लाचार हैं और अब उनकी पत्नी ही उनके लिए शक्ति बनकर खड़ी हैं। आशा देवी सोमवार को गांव के शिव मंदिर में गंगाजल अर्पित कर अपनी यात्रा का समापन करेंगी। यह कहानी सिर्फ श्रद्धा की नहीं, बल्कि अटूट रिश्तों की ताकत की भी मिसाल है।