
पिछले कल बस हादसे में खुद घायल होने के बावजूद पहले दूसरों की मदद की और फिर आज जाकर दी अपनी परीक्षा मंडी , हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल में कलखर के पास मंगलवार सुबह एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 17 लोग घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की बस के नीचे दबने से मौत हो गई थी. इसी बस हादसे में पटडीघाट पंचायत के 21 वर्षीय युवा मृदुल शर्मा ने खुद घायल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी हौंसले की दाद देते हुए पहले घायलों की मदद की,मृदुल शर्मा ने हादसे के बाद पुलिस व एंबुलेंस को सूचना देने के लिए तत्परता और पढ़ाई के प्रति संजीदगी का परिचय दिखाते हुए सबका दिल जीत लिया है, खुद घायल होने के बावजूद पहले दूसरों की मदद की और फिर जाकर अपनी परीक्षा दी।