महादेव का महाअभिषेक कावड़ जल से बुधवार को होगा दस बजे
हिमाचल प्रदेश जी सी शर्मा जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र में आदि शक्ति दुर्गा महाकाली /महा कालेशवर महादेव बाल्ट के सभी भक्तजनों को सूचित किया जाता है की कावड़ यात्रा हरिद्वार से बाल्ट सोमवार को बाल्ट पहुंच रही है । बुधवार को महादेव का महाअभिषेक कावड़ जल से दस बजे के बाद जल अभिषेक किया जायेगा अतः इस शुभ अवसर पर आप सभी भक्तजन सादर अमित्रिण है। जय माता दी, हर हर महादेव