मुद्दा उठने के बाद जागा लोक निर्माण विभाग लेकिन डंगे की समस्या बनी हुई वैसे
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)पिछले कल हमारे द्वारा एक समस्या को न्यूज व सोशल मीडिया पर दिखाया गया आज उसका जगह पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा उस जगह अपने कर्मचारी लोग को भेजा गया लेकिन डंगे की समस्या का समाधान कब होगा इस खतरे वाली जगह पर। कब होगा इस समस्या का समाधान यह जाना चाहती है जनता