मुस्कान सेवा संगठन शिविर में हुआ एसीपी व गणमान्य लोगों का सम्मान
गाजियाबाद संवाददाता अरविंद प्रसाद
मुस्कान सेवा संगठन द्वारा लगाए गए कावड़ सेवा शिविर में गण मान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर संगठन का सम्मान बढ़ाया थाना सिहानी गेट की एसीपी श्रीमती पूनम मिश्रा जी शिविर में पधारी और शिविर का निरीक्षण किया यहां की व्यवस्था देखकर प्रसन्न होते हुए समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना की पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल शिविर में अपने साथियों के साथ आए और कांवड़ियों को प्रसाद बांटकर उनका उत्साह बढ़ाया और यहां की व्यवस्था देखकर खुश हुए और समिति के लोगों का उत्साहवर्धन किया कि आप सभी लोग तन मन धन से भोलो की सेवा कर रहे हैं यह बहुत पुण्य का कार्य है आप लोग आगे भी सेवा कार्य करते रहे हम आपके साथ है संगठन के मुख्य संयोजक राजीव गर्ग ने बताया की शिविर में लगातार निशुल्क शुद्ध भोजन चिकित्सा स्नान व अन्य सभी सुविधाएं भोलो के लिए उपलब्ध कराई गई हैं सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिससे कि कावड़ लाने वाले को किसी भी प्रकार की परेशानी पैदा ना हो और इसके लिए प्रशासन का भी भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है समय-समय पर पुलिस अधिकारी लोग भी आकर निरीक्षण कर हमें मार्गदर्शित कर रहे हैं हम इनके बहुत आभारी हैं समिति के सभी सदस्य लगातार 24 घंटे कांवड़ियों की सेवा में उपलब्ध है भोले किसी भी समय आए उसको भोजन व आराम करने की पूरी सुविधा प्रदान की जा रही है वीके अग्रवाल जी का भी शिविर में आगमन हुआ और भोलो से उनका हाल चाल पूछकर सभी के स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की समिति के सदस्यों द्वारा सभी गणमान्य लोगों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इस मौके पर अनिल जिंदल राकेश मुकेश सिंह शुभ गर्ग पुलकित हर्षित गर्ग चेतन वासुदेव शर्मा अंशुल त्यागी तरुण मित्तल दीपक गुप्ता सोनू शर्मा विनीत त्यागी मोनिका गर्ग सुलेखा मुस्कान गर्ग सोनी सिंह ममता गुनगुन गर्ग के पूनम आरती गुप्ता व मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा आदि लोग सम्मिलित रहे