लोक निर्माण विभाग पिछली साल की बरसात में हुऐ लैंड स्लाइड पर डांगा लगाने नाकाम
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)लोक निर्माण विभाग रिवालसर के सब डिविजन के तहत आने वाली मण्डी,घौड, छज्जवाण खाबू, कोठी गैहरी सड़क की दुर्दशा को इस वीडियो में देख सकते हो। इस जगह पर कभी भी बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है लोक निर्माण विभाग लेकिन डंग नहीं लगा पा रहा है विभाग लेकिन बारिश में लोग जान को जोखिम में डालकर कर अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए जाते है इस रोड पर बस में । इस वीडियो को देखकर कर शायद जाग जाएं लोक निर्माण विभाग।