वैश्य वैवाहिक संगोष्ठी में साज-संस्कार और 600 नए रिश्ते मिले।

वाराणसी: मुकिमगंज 20 जुलाई 2025 वाराणसी के मुकिमगंज बाबा गणिनाथ मंदिर की पावन धरती पर पहली बार वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाबा गणिनाथ भक्त मंडल और मध्यदेशीय वैश्य महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में संत बाबा गणिनाथ महाराज जी के मंदिर प्रांगण, मुकिमगंज में किया गया , जहां समाज के सैकड़ों लोग नव-बंधन की आशा लिए जुटें। मुख्य अतिथि श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता जी समाज सेवी और विशिष्ट अतिथि उद्योगपति श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम संयोजक लोकेश शाह तथा राष्ट्रिय गौ रक्षक सेना भारत युवा राष्ट्रिय अध्यक्ष वह सह संयोजक मनीष गुप्ता थे। बनारस के अलावे पूर्वांचल सहित गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, दिल्ली के विवाह योग्य लड़कों एवं लड़कियों के माता पिता की उपस्थिति रही। बाबा गणिनाथ जी की पूजा एवं श्रृंगार से आरंभ हुआ। इस आयोजन मे मध्यदेशीय वैश्य समाज की एकता, परंपरा और आधुनिक सोच का सुंदर संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, जिनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (मामा जी)। जिलाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता अपने स्वागत भाषण से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सत्र, जिसमें प्राप्त बायोडाटा के आधार पर मंच से संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किए गए।

इस मंच से न केवल नए रिश्तों की नींव रखी गई, बल्कि समाज में जागरूकता, सहभागिता और सम्मान की भावना को भी प्रोत्साहन मिला है।

आयोजक –
बाबा गणिनाथ भक्त मंडल व मध्यदेशीय वैश्य महासभा, वाराणसी, संयोजक – लोकेश साह
सह संयोजक – राष्ट्रिय गौ रक्षक सेना भारत युवा राष्ट्रिय अध्यक्ष मनीष गुप्ता
संचालन ऊर्जावान नेता राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने किया। विनय गुप्ता, विशाल गुप्ता, आलोक गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गणेश गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति सराहनीय रही।

“जहां परिचय से रिश्ते बनते हैं और रिश्तों से समाज सजता है!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *