शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब लठियाणी ने पखरेर में दी राहत सामग्री
नेरचौक, 9 जुलाई यादविन्द्र कुमार : शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब लठियाणी ऊना ने पखरेर पंचायत में दी आपदा राहत सामग्री क्लब के कुल 14 सदस्यों की टीम पहुंची मण्डी सिराज पहुंची और राहत सामग्री वितरित की पंचायत प्रधान मोनिका ठाकुर तथा अन्य आपदा से ग्रसित लोगों ने क्लब का आभारजताया बता दे कि पखरेर पंचायत मण्डी जिला से पूरी तरह से कट चुकी थी,जिसका रास्ता आज़ ही खुला तो क्लब ने इसी पंचायत में जाने का निर्णय लिया तथा लोगों ने भी कहा कि आपदा के बाद से वह पूरी तरह से इस सामग्री पर ही निर्भर थे ।