शिमला ऑटोमोबाइल के गैस कनेक्शन, सिलेंडर , चूल्हा, गैस पाइप और रेगुलेटर की 100 किट्स बाढ़ पीड़ितों को जाएगी प्रदान की
हिमाचल प्रदेश (जी सी शर्मा)-:शिमला ऑटोमोबाइल , जितेंद्र गुप्ता, अरुण महाजन, अभिलाष गुप्ता, कंचन गुप्ता (दुबई) , यूसुफ खान , नैना गैस एजेंसी, तेजपाल,और अमृतपाल जी ने मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के रूप में गैस कनेक्शन पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।
गैस कनेक्शन, सिलेंडर , चूल्हा, गैस पाइप और रेगुलेटर की 100 किट्स प्रदान की गई हैं। यह एक सराहनीय प्रयास है जो बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा।