शिव कांवर सेवा संघ शुगर मिल मोदीनगर में 21 वर्षों से कावड़ शिवर लगाया जा रहा है रिपोर्टर अरविंद प्रसाद शिव कावड़ सेवा संघ शुगर मिल मोदीनगर में 21 वर्षों से सभी शिव भक्तों की सेवा के लिए तैयार सेवा ही पर में धर्म है बड़े भाई देवेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद एवं पूर्व सभा सब मोहित तोमर सभी साथियों ने बताया संस्था से बड़े भाई अरुण शर्मा जी द्वारा पहले जल सेवा से शुरू किया था आज भंडारे को विशाल भंडारे का रूप देकर सभी शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में लगे पड़े हैं पूर्व सभासद मोहित तोमर ने बताया जब तक सांसे चलती रहेगी। ऐसे ही भगवान भोलेनाथ और शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं और सभी शिव भक्तों की सेवा करते रहेंगे शिविर में विशेष सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है इस शिवर का उद्देश्य सेवा ही परम धर्म है हर हर महादेव जय भोले की
शिव कांवर सेवा संघ शुगर मिल मोदीनगर में 21 वर्षों से कावड़ शिवर लगाया जा रहा है
