




हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अभ्यास हिमाचल की शुरुआत –
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में मेगा पीटीएम आयोजित
हिमाचल की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का नया दौर शुरू होने जा रहा है। आज पूरे हिमाचल में एक साथ अभ्यास हिमाचल
कार्यक्रम लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को प्रदेश शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। यह कार्यक्रम एक होम लर्निंग है जो कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की नींव मजबूत करेगा। आज जिला हमीरपुर के सभी सरकारी स्कूलों में पेरेंट् टीचर्स मीटिंग आयोजित की गई। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में मेगा पीटीएम आयोजित की गई जिसमें जिला हमीरपुर के तीनों शिक्षा उपनिदेशक मोही राम चौहान, नवीन शर्मा व कमल किशोर भारती उपस्थित रहे। स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया।इस योजना में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चे हर शनिवार हिंदी, अंग्रेजी, और गणित विषयों में अभ्यास हिमाचल के जरिए प्रश्नों को हल करेंगे।