#AapTakTimes स्यांज गांव की त्रासदी से नाचन विधानसभा क्षेत्र शोक में डूबा, एक ही परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत चैलचौक (मंडी), 8 जुलाई: नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्यांज के गांव पांगलियुर में घटित दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। इस हृदयविदारक घटना में एक महिला ने अपने मायके के सात परिजनों को एक साथ खो दिया, वहीं पुष्पराज नामक युवक ने अपने माता-पिता को गांव बागा में खो दिया। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि कुदरत का यह कहर इस तरह जीवन उजाड़ देगा। आज इन दिवंगत आत्माओं की स्मृति में ग्राम पंचायत चैलचौक के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान हो। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे: ब्रह्मदास चौहान, उपाध्यक्ष – प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, हिमाचल प्रदेश। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों को शीघ्र और उचित मदद देने की मांग भी की। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अन्य प्रमुख लोग: सिधु राम भारद्वाज, लालमन त्यागी, भूप सिंह कौण्डल, राम सिंह, कृष्ण कुमार, बलभ राम, परमानंद, देव मणी, कर्म चंद, कातकु राम, शशि कांत, नागणु राम, अमर सिंह, श्याम चंद, केसर सिंह, भगत राम, ओ.पी. भंडारी, चेतराम, योगेश कुमार, हंस राज, गुलाबा राम, महंत राम, चंद्रमणि, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, कृष्ण, मनीष कुमार, अमर सिंह व भूप सिंह। पूरा क्षेत्र इस हादसे से उबरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके दर्द की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह समय एकजुट होकर सहायता और सहानुभूति का है।