1002009194

एक ब्लॉगर सात लाख रुपए दे सकता है बाढ़ पीड़ितों को तो हमारी सांसद अपनी सासंद निधि से नहीं दे सकती है दस रूपये पीड़ितों को हिमाचल शिखर की ओर हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)यदि मन में लगन और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। सोशल मीडिया उन सभी युवाओं के लिए एक उदाहरण है, जो अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। ऐसे में सैंज घाटी के शांघड़ निवासी संजय चौहान आज न केवल अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है बल्कि उनकी इस शानदार सफलता के लिए आम लोगों से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है। शांघड़ निवासी राजू चौहान के इस होनहार बेटे ने पारंपरिक राहों से हटकर सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। संजय चौहान ने पिछले दिनों सैंज घाटी में आई प्राकृतिक बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के लिए अपने यूट्यूब चैनल से सात लाख रुपए की धन राशि जुटाई है।युवा यूट्यूब ब्लॉगर के पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स है, जो उनकी शानदार फोटोग्राफी और दिलचस्प यात्रा वृत्तांतों के दीवाने हैं और उनके ब्लॉग्स के माध्यम से कोने-कोने की जानकारी और अनुभव प्राप्त करते हैं। सैंज के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मददगार बना संजय चौहान सैंज के लोगों व राजनेताओं का दीवाना बन गया है। घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों ने संजय चौहान ब्लॉगर को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया है। बहरहाल सैंज का युवा ब्लॉगर बाढ़ पीडि़तों के लिए मददगार बना है, तो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत। एक हमारी मंडी जिला की सांसद है जो इन बाढ़ पीड़ितों लोगों के लिए दस रूपये नहीं दे पा रही है। हर साल 5 करोड़ रुपए सांसद निधि आती है वह कहा जा रही है। उसका कोई पता नहीं है हमारी सांसद को बड़े दुख की बात है कि वोट के दौरान लोगों से बड़े बड़े वादे किए गए थे, हमारे राजनेताओं को इस सोशल मीडिया ब्लॉगर से शिख लेने की जरूरत है इस ब्लॉगर से लोग सलाम कर रहे है। जिसने सात लाख रुपये दिए इस विपदा घड़ी में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *