1002013084
1002013091

हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)-:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 जुलाई 2025 की रात कालिंदी कुंज इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह था कि मुख्य आरोपी गोधु राम पहले भारतीय सेना में जवान रह चुका है।जांच में सामने आया कि गोधु राम ने लालच में आ कर सेना की नौकरी छोड़ दी और अफीम तस्करी के धंधे में उतर गया। उसे हर ट्रिप के लिए ₹3 लाख मिलते थे। उसने इस काम में अपनी प्रेमिका देवी और गांव के दोस्त पीरा राम को भी शामिल कर लिया।इस गैंग ने मणिपुर से दिल्ली और जोधपुर के बीच अफीम तस्करी की शुरू । क्रेटा कार (24BH4615C) में अफीम को सीट के नीचे फुट मैट के नीचे छिपाया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें कालिंदी कुंज मेट्रो पिलर 193 के पास रोका और पकड़ा।कार से 18.108 किलो अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और गोधु राम की 5 दिन की रिमांड मांगी गई है।पुलिस अब इस तस्करी रैकेट में शामिल बड़े नामों जैसे रमेश मैती और सरवण बिश्नोई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। यह मामला दिखाता है कि कैसे लालच और प्रेम के चलते एक सैनिक अपराध की राह पर चल पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *