
खतरे वाली जगह पर लगाया जाये डंगा यह मांग है लोक निर्माण विभाग के मंत्री से हिमाचल प्रदेश ( पी सी शर्मा) जिला मंडी के लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाले सब डिविजन रिवालसर के तहत आने वाली मण्डी,घौड, छज्जवाण खाबू, कोठी गैहरी सड़क की दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है। इस जगह पिछली बरसात में हुऐ लैंड स्लाइड पर डंगा नहीं लगाए गए है और दूसरी बरसात भी चल रही है। इस जगह पर किसी न किसी दुर्घटना का लोग शिकार हो सकते है। जिस दिन कोई हादसा होगा तो ही लोक निर्माण विभाग इस जगह पर डंगा लगाएगा।यह जगह छज्जवाण खाबू के खान्दी मोड पर है। लोक निर्माण विभाग इस जगह पर डंगा नहीं लगा पा रहा है लोग लोक निर्माण विभाग लेकिन बारिश में लोग , स्कूल के बच्चे, बड़े बूढ़े इस जगह से हर रोज जान को जोखिम में डालकर कर अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए जाते है।इस सड़क बड़ी बस ट्रक को यहां से मुश्किल से निकला जाता है। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री इस जगह पर तुरंत प्रभाव से डंगा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को आदेश दे की इस खतरे वाली जगह पर डंगा लगाएगा जाए ताकि लोगों की जान सुरक्षित हो। पिछले साल हुए इस जगह पर लैंड स्लाइड पर क्यू आजतक डंगा नहीं लगाया है जिस भी अधिकारी इस डंगे को अभी लगाने में कोताही बरती गई है। उस अधिकारी पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। ताकि कोई भी अधिकारी आगे से ऐसा रवैया न अपनाए। जहां पर लोगों की जान खतरे में न हो यह फर्ज ही हिमाचल प्रदेश सरकार पहले वह लोगों की जान सुरक्षित करें। तब होगा हिमाचल शिखर की ओर नहीं तो ऐसे स्लोगन देने का कोई मतलब नहीं है हिमाचल सरकार का जहां लोगों की जान को खतरा हो।