गोवर्धन पूछरी का लोटा ।श्री गिरिराज जी महाराज की जय हो आज दिनांक 9/7/2025 गुरु पूर्णिमा मेला 2025 माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी गांव पूछरी का लोटा जिला डीग राजस्थान में पधारे, और राष्ट्रीय गौरक्षक सेना भारत के करण सिंह फौजदार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौजूद रहे,जिला प्रशासन डीग माननीय जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा मेला उत्सव कौशल जी जिला कलेक्टर डीग राजस्थान एसडीएम माननीय देवी सिंह जी मेला मजिस्ट्रेट मेला प्रभारी तहसीलदार जी मेघराज पटवारी जी अजय पाल विजय गुप्ता जी,जीतू पटवारी जी पुलिस प्रशासन एसपी साहब,कोतवाल साहब ताराचंद जी थाना सदर जिला डीग राजस्थान पुलिस चौकी इंचार्ज गांव पूछरी का लोटा परमजीत सिंह जी समुंदर सिंह जी दीपक सिंह जी
राजपाल सिंह जी अन्य समस्त माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी गृहमंत्री जवाहर सिंह बेगम जी डीग शैलेंद्र सिंह जी विधानसभा क्षेत्र अन्य क्षेत्र विधायक।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)
thanks your support