शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप मामले हुई अध्यापक पर एफ आई आर
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)राजधानी शिमला के शहर के एक स्कूल में शर्मसार मामला सामने आया है। यहां पर एक छठी कक्षा की छात्रा ने संस्कृत के अध्यापक पर यौन हिंसा का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीडि़ता छात्रा के माता-पिता ने महिला समिति के पास शिकायत की। वहीं सोमवार को इस मामले को लेकर समिति की महिलाएं स्कूल पहुंचीं और उस अध्यापक से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को भी यहां बुलाया गया और अध्यापक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई। महिला समिति सचिव सोनिया शबरवाल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने महिला समिति में शिकायत दर्ज कराई कि स्कूल के शास्त्री पिछले कई दिनों से छठी कक्षा की छात्रा के साथ गलत तरीके से टच कर रहा था, जिसकी वजह से बच्ची काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी।
फिर काफी पूछने पर बच्ची ने अपनी बहन को बताया कि एक अध्यापक उसके साथ बदतमीज़ी कर रहा हैं, जिसके डर से वह स्कूल नहीं जा रही हैं। उसके बाद महिला समिति में शिकायत की। इसको लेकर समिति की कोषाध्यक्ष गजाला, उपाध्यक्ष रमा रावत और सह सचिव हिम्मी समिति की सदस्यों के साथ स्कूल में अध्यापक का घेराव किया। काफी हंगामे के बाद आरोपी की शिकायत बालूगंज थाना की गई। वहीं आरोपी अध्यापक को भी थाने लाया गया। महिला समिति ने फैसला लिया है कि समिति प्रशासन से भी मिलेगी ओर ऐसी वारदातें देने वाले लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने की अपील करेगी। अध्यापक पर हुई एफ आई आर।