उड़ीसा की बेटी को न्याय दिलाने के लिए मंडी में फूटा गुस्सा
NSUI जिला मंडी ने उड़ीसा सरकार व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग
यादविन्द्र कुमार मंडी, 15 जुलाई 2025।
एंकर उड़ीसा की बेटी को इंसाफ न मिलने और दोषियों पर अब तक कार्रवाई न होने के विरोध में NSUI जिला मंडी इकाई ने सोमवार को उड़ीसा की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक एनएसयूआई चुप नहीं बैठेगी।
NSUI नेताओं ने कहा कि उड़ीसा में एक बेटी के साथ जो अमानवीय कृत्य हुआ है, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन वहां की भाजपा सरकार और प्रशासन ने शर्मनाक चुप्पी साध रखी है। ना ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई है और ना ही दोषियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की गई है।
“न्याय दो या कुर्सी छोड़ो”
NSUI के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सज़ा नहीं दी गई तो यह आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने “उड़ीसा की बेटी को इंसाफ दो”, “दोषियों को फांसी दो” और “भाजपा सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए।
स्थानीय नेतृत्व की अपील
एनएसयूआई मंडी के ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक राज्य की नहीं, पूरे देश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की कि वह मामले में हस्तक्षेप करे और सुनिश्चित करे कि बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले।
प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन युवाओं के भीतर उबाल साफ़ झलक रहा था। NSUI ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में विरोध तेज़ किया जाएगा।
वाइट अनित जसवाल जिलाध्यक्ष