श्रावण मास में कावड़ लाना बहुत शुभ माना जाता है
गाजियाबाद वसुंधरा स्थित सेक्टर 5 अग्रवाल स्वीट द्वारा प्रथम कावड़ लाई गई
कपिल शर्मा ब्यूरो चीफ गाजियाबाद एवं अरविंद प्रसाद की खास रिपोर्ट
अग्रवाल स्वीट द्वारा प्रथम कावड़ हरिद्वार से गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 5 मैं कावड़ लाई गई जिसमें सभी भोले हरिद्वार से चलकर गाजियाबाद पहुंचे रास्ते में हर हर महादेव जय भोले की बाबा के भजनों पर गाते हुए बाबा के जयकारे लगाते हुए शंकर भगवान की जय बोलते हुए कावड़ लेकर आए शौर्य भोला रोहित भोला मुकेश भोला अनीता भोली लक्ष्मी भोली शिवानी भोली भूपेंद्र भोला सोनू भोला राजकुमारी भोली गुड्डन भोली यीशु भोला बृजमोहन भोला सोनू भाई भोला दीपू भोला चेतन भोला तनु भोला और साथ में अग्रवाल स्वीट के ओनर मुकेश कुमार भोला मोहन बाबू भोला लव कुश भोला सोनू भोला राजकुमार बोल हर हर महादेव जय भोले की