मायापुरी कावड़ संघ लगभग 3 साल से शिव भक्त कावड़ियों की सेवा कर सिविल लगाया जा रहा है
गाजियाबाद संवाददाता कपिल शर्मा के साथ रिपोर्टर अरविंद प्रसाद की खास खबर
सावन के इस पवित्र महीने में कावड़ लाना बहुत शुभ माना जाता है श्रावण मास कांवड़ मेले में हिंडन पर मायापुरी कावड़ संघ द्वारा 3 साल से शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में लगा हुआ है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिडेन पर मायापुरी कावड़ संघ द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मायापुरी कावड़ संघ से अशोक मित्तल ने बताया कि हमारी संस्था 3 साल से हिडेन पर विशाल भंडारे का आयोजन करती है इस बार भंडारे में सबसे पहले सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और सभी शिव भक्त कावड़ियों के लिए 24 घंटे भोजन उपलब्ध है जिसमें अनेकों प्रकार के व्यंजन कुल्फी रबड़ी रसगुल्ला मालपुआ आइस क्रीम आदि खाने की चीज वितरित की जा रही है और यह भजन देसी घी में बनता है जिसमें शाही पनीर मखनी दाल नान कच्ची रोटी दाल चावल और अनेकों प्रकार की खान की चीज में उपलब्ध कराई जा रही है सभी शिव भक्ति कांवड़ियों के लिए
सभी शिव भक्त कवियों ने समिति के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को और समिति के अध्यक्ष हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हर हर महादेव जय भोले की