#AapTakTimes हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री काल भैरव कावड़ सेवा शिविर 20 जुलाई से 23 जुलाई तक गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ कपिल शर्मा के साथ रिपोर्टर अरविंद प्रसाद की खास रिपोर्ट सावन मास के महीने में कवाड़ लाने का बहुत बड़ा महत्व होता है इसके चलते 25वा कावड़ मेला शिविर एमएमजी अस्पताल के सामने पुल के नीचे लगाया गया जिसमें लगभग 20 से 21 लाख कावड़िया वह श्रद्धालुओं ने प्रसाद भोजन प्राप्त किया जो की 84 घंटे तक निरंतर चला जिसे शासन की गाइडलाइन तो ध्यान में रखते हुए साफ सफाई वह प्रबंध बड़ी सरलता व कुशलता से किया, श्री काल भैरव कवाड़ सेवा शिविर में प्रधान अमित गोयल ,अर्चित गोयल उपाध्यक्ष सचिन गोयल, सचिन अग्रवाल और संगठन मंत्री आशीष बंसल और सभी कार्यकर्ता के साथ मिलकर किया गया। और आप सभी नगर वासियों का बहुत-बहुत आभार कैंप का सहयोग देने के लिए