संयुक्त गौ-तस्करी विरोधी अभियान में मिली सफलता
हिमाचल प्रदेश (जी सी शर्मा)आज वीरवार को बिलासपुर के केंची मोड़ पर,पंजाब की तरफ से आ रहें टेंकर को हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग, गौ रक्षा समिति हिमाचल प्रदेश,शिव सेना ,हिन्द बजरंग दल नालागढ़ द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए नाके के दौरान एक टैंकर में गौवंश की तस्करी का प्रयास विफल किया गया। इस अभियान के अंतर्गत टैंकर से कुल 9 गऊ वंश को रेस्क्यू किया गया, जिसमें 5 बैल 3 गायें तथा 1 मृत बैल पाया गया।ये टेंकर पंजाब के मोगा से मनाली होते हुए कश्मीर जा रहा था
इस मौके पर निम्नलिखित गौरवशाली गौ-सेवक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें डी.डी. राणा
,लक्की सल्लेवाल,प्रीति ठाकुर
,अनिल ठाकुर
,अर्जुन सिंह
,मोनू प्रधान (बिलासपुर)
- सुमित शर्मा
- पार्थ शर्मा
- अन्य कई समर्
सभी संबंधित संगठनों और अधिकारियों के इस समन्वित प्रयास से गौ-वंश की रक्षा सुनिश्चित की गई, जो समाज में गौ-सेवा एवं कानून व्यवस्था की मिसाल है।