WhatsApp Image 2025 06 23 at 1.43.02 PM

एक महिला के लापता होने की खबर सामने आई है- जिससे पूरे क्षेत्र में चिंता का बना माहौल

हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां रेणुका थाना अंतर्गत आने वाले घलजा गांव से एक महिला के लापता होने की खबर सामने आई है- जिससे पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल है।

शादीशुदा महिला हुई लापता
बताया जा रहा है कि महिला घर से किसी व्यावसायिक कार्य में गई थी। मगर वो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर तलाश कर ली है, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन लापता महिला की तलाश में दर-दर भटक रहा है।

पांच दिन पहले निकली थी घर से

जानकारी के अनुसार, पवन ठाकुर की पत्नी पूजा देवी बीते 19 जून को सुबह घर से नाहन में किसी व्यावसायिक कार्य से गई थीं। मगर देर शाम तक भी वो घर वापस नहीं लौटी। पूजा देवी के अचानक इस तरह गायब हो जाने से परिवार सदमे में है।

मोबाइल भी आ रहा ऑफ
परिजनों ने बताया कि वह किसी से बिना बताए कहीं नहीं जाती थीं, इसलिए यह घटना उन्हें और ज्यादा असामान्य लग रही है। उन्होंने बताया कि पूजा देवी का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।

तलाश में भटक रहा परिवार
परिजन पूजा की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने थाना श्री रेणुका जी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, पूजा देवी की खोज के लिए आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

पूजा को ढूंढने में करें मदद
पूजा देवी के परिजनों ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि यदि किसी को पूजा देवी के बारे में कोई जानकारी हो या उन्होंने उन्हें कहीं देखा हो, तो कृपया तुरंत मोबाइल नंबर 78071-25774 पर संपर्क करें।

सही-सलामत हो पूजा
परिजन हर पल पूजा देवी के सकुशल वापस लौटने की आस में हैं। उनका कहना है कि यदि किसी कारणवश पूजा देवी कहीं फंस गई हों या रास्ता भटक गई हों, तो समाज की मदद से वे जल्द ही वापस घर आ सकती हैं। परिजन प्रार्थना कर रहे हैं कि पूजा सही-सलामत घर लौट आए।

With Regards,

Prakash Chand Sharma
Vill Chhajwan Khabu, PO Sardhwar
Tehsil Balh Distt Mandi HP
98174-63818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *