घट्टा गाँव में पारम्परिक तीन दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ, विधायक इंद्र सिंह गांधी रहे मुख्यातिथि यादविन्द्र कुमार कुम्मी बल्ह उपमंडल के अंतर्गत घट्टा गाँव में हर वर्ष की भांति इस बार भी पारम्परिक तीन दिवसीय घट्टा मेले का शुभारंभ बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेरचौक मण्डल अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ समारोह में ग्रामीणों, बच्चों और महिलाओं की भारी भागीदारी देखी गई। मेले के शुभारंभ के उपलक्ष्य में पारम्परिक वाद्य यंत्रों और सांस्कृतिक रंगों से सजी भव्य जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई, जो घट्टा मेला मैदान तक पहुँची। शोभायात्रा में पारंपरिक पोशाकों में सजे लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, मेलजोल और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। आयोजन समिति के अनुसार आगामी दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्थानीय हस्तशिल्प व खानपान की झलक मेले में देखने को मिलेगी। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे पारंपरिक मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम भी।” मेला उत्सव को लेकर गाँव और आसपास के क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और लोग परिवार सहित मेले में भाग लेने पहुँच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *