
ट्रंक में बंद एक सूटकेस मिला, जिसमें सीमेंट से जमा एक व्यक्ति का हुआ शव बरामद
हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा) -:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को दहला दिया. डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में स्टील के ट्रंक में बंद एक सूटकेस मिला, जिसमें सीमेंट से जमा एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. यह दृश्य किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था. पुलिस इसे एक सुनियोजित हत्या मानकर जांच में जुट गई है. आखिर कौन है यह शख्स और उसे इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया? इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस दिन-रात एक कर रही है.
खाली प्लॉट में मिला संदिग्ध ट्रंक
सोमवार को इंद्रप्रस्थ इलाके के पास वाटर पार्क के नजदीक एक खाली प्लॉट में स्टील का ट्रंक देखा गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रंक खोला, तो अंदर एक बड़ा सूटकेस मिला. सूटकेस के अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. इसमें एक व्यक्ति का शव था, जो सीमेंट में लिपटा हुआ और पूरी तरह जमा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, शव 4 से 5 दिन पुराना हो सकता है.
पहचान का रहस्य बरकरार
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन शव की हालत ऐसी थी कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी. सीमेंट में जमा होने की वजह से शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उम्मीद है कि इससे कुछ सुराग मिल सकते हैं.