नैना माता घट्टा तीन दिवसीय मेले का मेला कमेटी द्वारा भव्य आयोजन। बल्ह विधायक ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत बल्ह उपमंडल में कुम्मी पंचायत में पड़ने बाले घट्टा ग्राउंड में हर साल की भांति इस वर्ष भी मेला कमेटी द्वारा भव्य आयोजन किया गया। कुछ साल पहले ये मेला कुम्मी पंचायत का मेला था जैसे जैसे समय बीता कुम्मी पंचायत से खांदला पंचायत ने जन्म लिया और ये नैना माता घट्टा मेला कुम्मी और खांदला पंचायत का मेला हो गया फिर कुछ साल बाद कुम्मी पंचायत से एक और नई पंचायत ने जन्म लिया जिसका नाम छातडु पंचायत पड़ा अब ये मेला कुम्मी, खांदला और छातडु पंचायत का मेला है। मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ये मेला दो दिन का होता था लेकिन इस बार ये मेला तीन दिन का होने जा रहा है जिसका फैसला कमेटी ने सर्वसम्मति से लिया गया। ताकि जो व्यापारीयों को भी फायदा हो सके। मेला कमेटी ने इस मेला का भव्य आयोजन किया है और मेले का शुभारंभ बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के कर-कमलों द्वारा किया गया। और दिव्य प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश कुमार सैनी ने मुख्य अतिथि को मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुम्मी, प्राइमरी स्कूल कुम्मी, सिद्ध बाबा बालक नाथ स्कूल और हरिहर स्कूल के बच्चों ने नृत्य, नाटक कर कार्यक्रम मे सबका दिल जीत लिया। मेला कमेटी ने बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी से मेले को और बेहतर बनाएं के विधायक को कुछ समस्याएं बताई जिनमे सेक्ड खड का जलस्तर बढ़ने से मेला ग्राउंड में पानी भर जाना और शौचालय की कमी , देवी देवताओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था न होना और स्टेज इन सभी मांगों को विधायक के समक्ष रखा। और विधायक ने इन सभी मांगों को मानने हुए मेला कमेटी को सभी कार्य को पुरा करने के तीन लाख से अधिक पैसा देने की घोषणा की और अन्त में मेला कमेटी ने सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष दिलीप पंत , महासचिव कृष्ण शर्मा और कोशा अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, कुम्मी पंचायत प्रधान, छातडु पंचायत प्रधान, मेला कमेटी प्रधान और कमेटी सदस्य के अलावा पी एन बी बैंक के मनेजर और बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *