
पण्डोह बांध से मिला एक अज्ञात शव
हिमाचल प्रदेश, मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा)- पंडोह जलाशय में आज सुबह डेम की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने जलाशय में एक अज्ञात शव तैरता हुआ देखा। जवानों ने तुरंत इसकी सूचना पंडोह पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज अनिल कटोच अपनी टीम वह साथ में लेकर मौके पर पहुंची और शव को जलाशय से बाहर निकाला गया।
शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। शव को मंडी जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत होता है। शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है ताकि लापता व्यक्तियों की सूची से शव की पहचान की जा सके
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। चौकी इंचार्ज अनिल कटोच ने इस घटना पुष्टि की है।