बल्ह में सत:श्री देव सत बाला कामेश्वर नेर का वार्षिक भंडारा धूमधाम से सम्पन्न.
बालाकामेश्वर कमेटी ने रिटायर्ड फौजियों को किया सम्मानित
भारत माता की जय क़े नारो से गूंजी देव बालाकामेश्वर की पवित्र स्थली
देवबाला कामेश्वर के प्रांगण में अपने बीच हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी के सदस्यों को प्रकार सभी लोग देशभक्ति की लो में डुबे
बल्ह क्षेत्र के श्रद्धा और आस्था का केंद्र और बल्ह के ग्राम देवता श्री देव सत बाला कामेश्वर नेर में इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति द्वारा इस बार बालाकामेश्वर की जलेब में में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड फौजी लिक के सदस्यों को बुलाया गया था सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति द्वारा सभी फौजियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला मंडी के वाइस चेयरमैन कैप्टन हेतराम शर्मा मंडी लीग के जनरल सेक्रेटरी कैप्टन वीर सिंह गुलेरिया वल्ह लीग केचेयर मैन कैप्टेन महेंद्र सिंह राणा लीग के महासचिव मेघ सिंह चंदेल रिवालसर लीग के अध्यक्ष सूबेदार गुरुदेव लांस नायक मनोज सूबेदार मानसिंह सूबेदार मेजर जीवानंद नायक प्रदीप कुमार सूबेदार चक्रवर्ती सूबेदार योगराज शर्मा सिपाही वीरेंद्र कुमार हवलदार देशराज प्रताप सिंह ज्ञानचंद पदम नाथ चंद्रमणि सूबेदार मेजर दिनेश शर्मा सूबेदार सुरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे
सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति के महासचिव गोविंद ठाकुर ने बताया 10 क्विंटल चावलों का भंडारा देसी घी की रसोई का पूरा भंडारा था भंडारा सत श्री देव बालाकामेश्वर प्रबंधन समिति द्वारा ही किया गया सुबह हवन-यज्ञ, कीर्तन और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कसराला पंचायत से मंदिर तक एक भव्य जलेब का आयोजन किया गया हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी के सदस्यों को विशेष रूप सेमंत्रित किया गया था इसके बाद दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सत श्री देवबाला कमीशन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर मुख्य सलाहकार हेम सिंह वालिया चित्र सिंह ठाकुर कृष्ण महेंद्र बंटी नगर परिषद नेर चौक के पूर्व उपाध्यक्ष क्षेत्र सिंह ठाकुर ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अजय ठाकुर कांग्रेस युवा मोर्चा महासचिव साहिल ठाकुर रति पंचायत प्रधान दीक्षित नारंग कशाराला पंचायत प्रधान संतराम वार्ड मेंबर राजीव रूपल वार्ड मेंबर सुषमा शक्ति सिंह ठाकुर राकेश ठाकुर लहर सिंह ठाकुर वह वह महासचिव गोविंद ठाकुर के अलावा
कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे