
हिमाचल प्रदेश कि सरकार हर मोर्चे पर भरोसा विफल बोले आम आदमी पार्टी के इंचार्ज राकेश रावत
हिमाचल प्रदेश, मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा)मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला इंचार्ज राकेश रावत ने प्रेस को एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल व पेपर लीक पर कांग्रेस सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण,
राकेश रावत ने कहा हिमाचल प्रदेश में 15 जून 2025 को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर गड़बड़ियों की परतें खुल रही हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा कई केंद्रों में नकल, अव्यवस्था और प्रश्नपत्र लीक होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस पूरे मामले में कांग्रेस सरकार की चुप्पी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की उदासीनता अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस प्रदेश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य के लिए परीक्षा दे रही हो, वहां की सरकार अगर इन आवाज़ों को अनसुना कर दे, तो यह लोकतंत्र और युवाओं के साथ अन्याय है।
पालमपुर में परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है, गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जो इस पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है।
आम आदमी पार्टी — कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहती है:
क्या आपके शासन में युवाओं के भविष्य की कोई कीमत नहीं है?
जब एक समोसा कांड पर सीबीआई जांच हो सकती है, तो इस बड़े घोटाले की जांच से आप क्यों डर रहे हैं?
हमारी स्पष्ट मांगें हैं:
- इस परीक्षा प्रक्रिया की सीबीआई या किसी स्वतंत्र न्यायिक एजेंसी से जांच करवाई जाए।
- जिन परीक्षा केंद्रों पर आरोप लगे हैं, वहां की CCTV रिकॉर्डिंग, उपस्थित कर्मियों की सूची और अन्य दस्तावेजों को तत्काल जब्त किया जाए।*
- यदि गड़बड़ी सिद्ध होती है तो परीक्षा को रद्द कर पुनः निष्पक्ष परीक्षा करवाई जाए और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
आज प्रदेश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता और संवेदनहीनता अत्यंत निंदनीय है।
आम आदमी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएगी और तब तक शांत नहीं बैठेगी, जब तक कि युवाओं को न्याय न मिल जाए।