2025 6image 16 53 052815923missingwomen

14 साल की बेटी संदिग्ध हालत में हुई लापता

हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)उत्तर प्रदेश से रोजी-रोटी के लिए हिमाचल आए परिवार की 14 साल की बेटी संदिग्ध हालत में लापता हो गई। मामला घुमारवीं थाना के तहत एक गांव का है, जहां मूल रूप से यूपी के रहने वाला एक व्यक्ति मजदूरी करता है और परिवार के साथ किराए के क्वार्टर में रह रहा है। परिजनों के मुताबिक बीती 22 जून को वो और उनकी पत्नी दूसरे गांव में दिहाड़ी करने गए थे। घर पर उनकी तीन बेटियां थीं, जिनमें लापता होने वाली बेटी भी शामिल थी। शाम करीब 6 बजे जब माता-पिता लौटे तो एक बेटी घर पर नहीं थी। पूछने पर उसकी छोटी बहनों ने बताया कि वह किसी सहेली के घर गई है, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी तो इधर-उधर पता किया गया।

पड़ोस में पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की को एक युवक के साथ देखा गया था। जब परिजनों ने उसका मोबाइल नंबर तलाश कर उससे बात की तो युवक ने पहले स्वीकार किया कि लड़की उसके साथ है और दो घंटे में घर छोड़ देगा। लेकिन इसके बाद युवक ने अपना फोन बंद कर लिया। परिजन का कहना है कि वो युवक ही बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को अपने साथ भगा लिया है। लापता लड़की के पिता की शिकायत पर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *