land fraud in ujjain 1678889737

15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने

हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भौंखर के गांव लठवाण की एक महिला ने अपनी ननद पर उसके साथ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत थाना भोरंज में दर्ज करवाई है। भोरंज पुलिस को दी शिकायत में पूनम पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार निवासी गांव लठवांण, डा. लदरौर ने कहा है कि उसका पति जोकि सीआरपीएफ में कार्यरत था का निधन वर्ष 2023 में हो गया था और उनके खाते में पति की अंतिम सैलरी और लाभ राशि के रूप में 15 लाख रुपए जमा हुए थे।

महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी ननद ने फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षरों के माध्यम से बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल कर नैट बैंकिंग के जरिये संपूर्ण राशि धोखाधड़ी कर निकासी कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *